इंडिया न्यूज़, Jaipur News: जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो जगह से सोना पकड़ा सोने की कीमत लगभग 18 लाख बताई जा रही है। इस सोने की अगर शुद्धता की बात करे तो 99.50 प्रतिशत बताई जा रही है। करीब 346,300 ग्राम सोना पकड़ा गया है। इसके साथ ही सीमा शुल्क विभाग ने दो सूटकेस से लगभग 6.50 लाख रूपये के सिगरेट बरामद किए गए है।
कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल ने कहा कि गुरुवार सुबह मस्कट से यात्री आए थे जो मीट ग्राइंडर में सोने को छिपकर लेकर आए थे। जिन्हे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही जयपुर एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया और उन्होंने बताया कि इस सोने की कीमत बाजार में सीमा शुलक अधिनियम के तहत लगभग 185,0,955 रुपये है।
भारत भूषण अटल ने बताया कि गुरुवार को ही कार्यवाई को भी अंजाम दिया गया। विदेश से दो यात्री ऐसे आए थे जिनके सूटकेस में सिगरेट बरामद हुई जो कि विदेश के किसी महंगे ब्रांड की थी। जिनकी कीमत लगभग 6.49 लाख रुपये बताई जा रही है। फ़िलहाल इन दोनों मामलों की जाँच चल रही है
ये भी पढ़ें : जयपुर पहुंचने पर विप्र फाउंडेशन ने किया राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का अभिनंदन