इंडिया न्यूज, उदयपुर:
Gang Rape Outside Police Station: उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गैंगरेप की यह घटना जिले के झोड़ाल थाना क्षेत्र की बाघपुरा चौकी से महज 300 मीटर दूरी पर हुई है। महिला ससुराल से पीहर पैदल जा रही थी। गुरूवार शाम हुए गैंगरेप के बाद बदहवास महिला दौड़ते हुए पुलिस चौकी पहुंची और आप बीती बताई। महिला की निशानदेही पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां से पीड़िता की साड़ी और आरोपी की घड़ी मिली है।
Read Also: 11 Flights Cancelled: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द
पुलिस के अनुसार महिला के साथ ज्यादती करने वालों में दो बदमाश शामिल थे। महिला ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने ससुराल से पीहर पैदल जा रही थी। तभी 3 बदमाश बाइक से पीछा करते हुए आए। दो युवक वहीं पर उतर गए जबकि एक बाइक लेकर रवाना हो गया। बाद में दोनों बदमाश महिला को जबरन पास के खेत में ले गए ओर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोापी मौके से फरार हो गए।
Read More : Police Recreated the Scene in Alwar Gangrape Case अलवर गैंग रेप मामले में पुलिस ने सीन किया रिक्रिएट
बदहवास महिला भागते हुए पुलिस चौकी पहुंची। महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है। इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह एसपी मनोज कुमार भी बाघपुरा पहुंचे।
उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है, जो बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि उदयपुर संभाग के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लूट और गैंगरेप की वारदातें बढती जा रही है। गुरूवार को ही संभाग के प्रताप जिले की पुलिस ने 30 से अधिक गैंगरेप की वारदातों को अंजाम देने वाली चार बदमाशों की गैंग का सनसनीखेज खुलासा किया था।