इंडिया न्यूज, जयपुर:
Fraud With 77 Year old Man : बात छोटी है लेकिन खाकी वर्दी ने एक ऐसे शख़्स का बड़ा विश्वास तोड़ दिया जो 77 साल से “खाकी” देखते ही सलूट मारता था। जीवन में पहली बार मामला निपटाने थाने गया, खाकी से मन बदल गया। दरअसल, श्रीगोपाल नगर के रहने वाले सीनियर सिटीजन क्षेत्र में अतिप्रतिष्टित व्यक्ति रूपकिशोर शर्मा व सोडाला पुलिस की गाथा बड़ी रोचक है। सुशीलपुरा में शर्मा जी की बेटी का एक कमरे वाला फ्लेट है। बेटी बाहर रहने के कारण शर्मा जी उस फ्लेट की देखभाल करते हैं।
पवन जांगिड़ नाम का किरायेदार से करीब एक वर्ष पहले ये मामला हुआ। वो बिना बिजली बिल व कई महीनों के किराया दिए बिना जाने लगा। शर्मा जी ने उसको किराये व बिल देकर जाने की बात कही। शर्मा जी को थाने बुलाया गया। सोडाला थाना प्रभारी सतपाल जाट व हेडकांस्टेबल आरके यादव ने शर्मा जी कहा, इससे बिजली का चेक दिला देते हैं, किराया भी दे देगा। ये पुलिस की गारंटी है। (Fraud With 77 Year old Man)
शर्मा जी ने पुलिस पर विश्वास किया, और कहा साब आप कह रहे तो ठीक है। किरायेदार चला गया, लेकिन अवधि के बाद चेक बाउंस हो गया कोई पैसा नहीं मिला, जब शर्मा जी ने हेडकांस्टेबल यादव से कहा तो वे भड़क गया, बोले बुड्ढे मुझे आज के बाद फोन मत करना। उटपटांग भाषा का प्रयोग किया। शर्मा जी भौचक्के रह गए, पुलिस से दिल टूट गया।
ये मामला तत्कालीन डीसीपी हरेंद्र गुप्ता, पुलिस अधिकारी भोपाल सिंह तक गया। शर्मा जी ने ठोक के लिखित बयान भोपाल सिंह के आफिस में दिए पर कोई कार्रवाई नहीं। पुलिस कहती है, ये किराये का हमारा मामला नहीं जब पुलिस का मामला नहीं था तो किराएदार से थाने में समझौता क्यों कराया? चेक दिलाकर पैसे दिलाने की गारंटी क्यों ली? पुलिस की मदद लेकर वो धोखेबाज किराएदार भाग गया, अब वो दूसरी जगह फ्रॉड करेगा। एक साल होने को है, कोई न्याय नहीं, शर्मा जी शिकायत कर करके थक लिए, अब भगवान के समक्ष रोज न्याय मांगते हैं। (Fraud With 77 Year old Man)
बेटी का नुकसान उनसे सहन नहीं हो रहा ये अलग है पर 77 साल से जिस खाकी वर्दी को पूजते आये उससे गाली सुनी तो दिल में कसक बैठ गई। एक साल बात केस इस लिए जगा कि यहां हरेंद्र गुप्ता की जगह अब डीसीपी तेजतर्रार अफसर मृदुल कछावा आये हैं। शर्मा जी के दिल मे किसी ने न्याय की उम्मीद जगाई है।
Also Read : Fire in Dholpur Factory : दोना-पत्तल बनाने की फैक्टरी में लगी आग, आग की लपटें देख इलाके में मचा हड़कंप
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…