इंडिया न्यूज, जयपुर:
Fire at Jaipur Airport : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल यानि शुक्रवार देर शाम अराइवल हाल में एक काफी शाप काउंटर में आग लग गई। आग लगने से एयपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण अराइवल एरिया में वैल्डिंग मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद एयरपोर्ट फायर फाइटिंग के कर्मचारियों और मौजूद स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण बाहर जाने वाले यात्री करीब 10 मिनट तक वहीं अटके रहे।
बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 एक कॉफी शॉप में काउंटर की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। वहीं इसी दौरान यह हादसा हुआ। जब रिपेयरिंग का काम चल रहा था। तो वेल्डिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे वहां पास में पड़े बैनर-फ्लैक्स में आग लग गई। आग लगने देख कर्मचारियों में दहशत फैल गई। आग के तेजी से फैलने के कारण फायर अलर्ट का अलार्म बज गया। जिसे सुनकर वहां अफरा-तरफी मच गई।
वहीं आग लगने के बाद यात्रियों की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया और बाद में यात्रियों को पुराने अराइवल गेट से बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट आथोरिटी के अनुसार इस घटना में किसी जनहानि या किसी भी यात्री के सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। (Fire at Jaipur Airport)
Also Read : BJP Worker Murdered in Kota पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह