Falahari Thalipeeth for Mahashivratri : फलाहारी थालीपीठ एक प्रसिद्ध व्यंजन है। यह बहुत स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान है। आज हम आपको व्रत के दौरान खाने वाले फलाहारी थालीपीठ की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह रेसिपी बनाने में बहुत आसान है और व्रत के दिन इसे खाने से दिन भर पेट भरा हुआ महसूस होता है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है। अगर आप महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और पारंपरिक फल खाने से कुछ अलग खाना चाहते हैं तो फलाहारी थालीपीठ एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
फलाहारी थालीपीठ बनाने के लिए साबूदाना, उबले आलू, मूंगफली और सिंघाड़े के आटे का प्रयोग किया जाता है। आप चाहे तो सिंघाड़े के आटे के बजाय कुट्टू के आटे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
फलाहारी थालीपीठ बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने साफ कर उन्हें पानी में 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। जब साबूदाने फूलकर मुलायम हो जाएं तो उन्हें पहले छान लें जिससे उनमें मौजूद अतिरिक्त पानी निकल जाए। अब उबले आलू के छिलके निकालकर एक बर्तन में उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इनमें कटी हरी मिर्च, दरदरी कुटी भूनी मूंगफली और साबूदाना डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
इसके बाद इस मिश्रण में सिंघाड़े का आटा, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला दें। फिर इस मिश्रण में नींबू का रस डालकर एक बार फिर इसे अच्छे से मिक्स कर दें। इसके बाद मिश्रण को समान अनुपात में बांटकर उनकी लोई तैयार कर लें। (Falahari Thalipeeth For Mahashivratri)
अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। इस दौरान मिश्रण से तैयार एक लोई लेकर उसे सूखे सिंघाड़े के आटे में लपेटकर बेल लें। ध्यान रखें इसे ज्यादा पतला नहीं बेलना है। जब तवा गर्म हो जाए तो थोड़ा सा तेल लगाकर उसे चिकना कर लें और उसमें थालीपीठ डाल दें और सेकें। थोड़ी देर बाद थालीपीठ को पलट कर दूसरी ओर भी तेल लगाकर सेकें। इस दौरान आंच धीमी रखें। दोनों ओर से जब थालीपीठ सिककर जब सुनहरा हो जाए तो उसे एक प्लेट में निकाल लें। (Falahari Thalipeeth For Mahashivratri)
इसी तरह एक-एक लोई लेकर उनके थालीपीठ तैयार कर सेंक लें। इस तरह उपवास के दौरान खाया जाने वाला फलाहारी थालीपीठ बनकर तैयार हो चुका है। इसे दही के साथ गर्मागर्म सर्व किया जा सकता है।
Falahari Thalipeeth For Mahashivratri
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…