इंडिया न्यूज, नागौर।
Fake Currency : राजस्थान की नागौर पुलिस ने चार लाख 42 हजार रुपये के नकली नोट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार लाख 42 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुकनवाली से कुचामन रोड पर एक कार आ रही थी।
रास्ते में खड़ी पुलिस की गाड़ी को देखकर टीयूवी कार चालक भागने लगा। पुलिस शक के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना नाम ओमाराम जाट (24) बताया तथा वह कुचामन सिटी का निवासी है।
पुलिस ने जब उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें से दो हजार के 198 और 500 के 93 जाली नोट मिले। इस तरह उसके पास कुछ चार लाख 42 हजार पांच सौ रुपए मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर नकली नोट और कार जब्त कर ली है। शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नकली नोट बाजार में चलाने के साथ-साथ सप्लाई करने का भी काम करता है। पुलिस आरोपी से अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस धंधे में और कौन कौन से लोग लिप्त है। Fake Currency
Also Read : Record will be made in Rajasthan : अगर गांधी परिवार ने गलती नहीं की तो बनेगा राजस्थान में रिकॉर्ड https://indianewsrajasthan.com/uncategorized/record-will-be-made-in-rajasthan/
Also Read : CA Intermediate Result जाने कैसे देखें अपना रिजल्ट