India News (इंडिया न्यूज़), ED Raid Rajasthan: राजस्थान में चल रहा है विधानसभा चुनाव का दौर। इस दौर में अब ईडी की हुई धमेकेदार एंट्री। जिसके बाद गुरुवार को सियासी पारा बड़ गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी द्वारा समन भेजा गया है। जिसमे उन्होंने ने वैभव गहलोत को शुक्रवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। जिस पर वैभव द्वारा इस समय सीमा को काम बताते हुए एड द्वारा उनके उनके समक्ष 30 अक्टूबर को पेश होने का आवेदन किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वैभव पर लगाए गए आरोपी को झूठा बताया गया उनका कहना है कि केवल खबरों में लाने के लिए एड सर्च करी जा रही है चुनाव के बाद इनमें से कोई भी नजर नहीं आएगा
वैभव गहलोत को एड के सामने पेश होने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था उनका कहना है की 12 साल पुराने झूठे आरोपों को अब दोबारा उठाया गया है वह भी इलेक्शन की तारीख अनाउंस होने के बाद। वैभव को फेमा मामले में पूछताछ का नोटिस भेजा गया था जहां सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वैभव का कोई इंटरनेशनल बिजनेस है ही नहीं।
उनका कहना है कि ईडी ने अचानक घर आकर अपनी पहचान बताई और के घर की सर्च करने की बात कही पांच दस लोग जो वहां थे उन्हें रोक लिया गया। उनके मोबाइल भी जब्त किए, साथ ही उनके छोटे बेटे , आर ए एस ऑफिसर अभिलाष का बयान लिया। उनका और उनके दोनों बेटों के मोबाइल तथा ईमेल लिए गए। उनसे एफेडेविट लिया गया कि वह अपने ई-मेल डिलीट नहीं करेगें। उनसे सवाल में कलाम कोचिंग से उनके संबंध के बारे में पूछा। परंतु पेपर लीक मामले का एक भी सवाल उनसे नहीं पूछा गया।