इंडिया न्यूज़, धौलपुर।
Dialogue Program : जिले में रामनवमी, रमजान, महावीर जयंती एवं अंबेडकर जयंती आदि त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में प्रदेश की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा (Usha Sharma) ने सभी तैयारियों एवं अब तक की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। (Dialogue Program)
Also Read : Gravel Mafia Attack on Police in Ajmer थानाअधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल (Rakesh Kumar Jaiswal) ने बताया कि जिले में रामनवमी, रमजान, महावीर जयंती एवं अंबेडकर जयंती आदि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजनकर्ताओं से रूटचार्ट लेकर उनका निरीक्षण किया गया है। जुलूस एवं शोभायात्रा की सीसीटीवी एवं ड्रोन द्वारा निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी। (Dialogue Program)
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल (Rakesh Kumar Jaiswal) ने कहा कि जिले के उपखण्डों में एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर लिया गया है। बैठक में सभी धर्मों के गणमान्य नागरिकों की सहमति ली गई है। उन्होंने कहा कि परंपरा एवं संस्कृति का निर्वहन कर आदर्श स्थिति की कल्पना की जाएगी। जुलूस एवं शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फेसबुक, व्हाइटसप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर भावना भड़काने वाले कमेन्ट्स करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्रवाई करने के लिए चिन्हिकरण कर लिया गया है। इस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा गहरी नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों को पाबंद किया जा रहा है। (Dialogue Program)
आगामी दिनों में आने वाले जुलूस एवं शोभायात्रा को देखते हुए किसी क्षेत्र में कोई परेशानी पैदा नहीं हो इसके लिए समिति के सदस्य नजर बनाये रखेंगे तथा उसकी पुलिस को जानकारी भी देंगे। सभी त्योहार एवं जयंतियों में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ बनाए रखने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तथा साम्प्रदायिक सद्भाव में कमी ना हो इसके लिए सभी आयोजनकर्ता अलर्ट मोड में रहकर आयोजन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (Narayan Togas), अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर (Sudarshan Singh Tomar) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा (Bachan Singh Meena) सहित अन्य अधिकार उपस्थित रहे। (Dialogue Program)
Also Read : Foundation Day Celebration : मुख्यमंत्री गहलोत दो दिन बीकानेर व नागौर के दौरे पर
Also Read : Rajasthan Weather Update 9 April 2022 अप्रैल में तप रहा राजस्थान, हीटवेव को लेकर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
Also Read : Special Discussion : राज्यपाल कलराज मिश्र से सीएम अशोक गहलोत ने की मुलाकात