इंडिया न्यूज़, Jaipur News: जयपुर में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। इसमें एक बिजनेसमैन को ऐप के जरिये ब्लैकमेल किया गया है। हुआ कुछ ऐसे की श्यामनगर में रहने वाले विदर्भ जो सरसों के तेल की फक्ट्री चलते है उनके पास एक नोटिफिकेशन आया कि दत्ता रुपी ऐप को अगर आप डाउनलोड करते है तो यह आपको तुरंत पैसे देगी, विदर्भ ने यह ऐप तुरंत डाउनलोड कर सभी परमिशन को Allow कर दिया जिस कारण ऐप ने विदर्भ का सारा पर्सनल डाटा चोरी कर लिया और उसके खाते में दो बार साढ़े तीन हज़ार रुपये डाल दिए।
इसी प्रकार उस ऑनलाइन ऐप ने कुल 7,000 रुपये विदर्भ के खाते में ट्रांसफर कर दिए और कुछ समय बाद उनको कॉल करके पैसे वापिस मांगने लगे। उनको धमकाया गया कि तुम्हारे सभी नंबर पर अश्लील वीडियो भेजकर कहा जाएगा की तुम्हारे दोस्त ने पैसे लिए थे जो वापिस न करने पर हम ऐसा कर रहे है। तो यह बात सुनकर विदर्भ ने पैसे वापिस लोटा दिए, लेकिन अभी भी उन ऐप की तरफ से फोन आने बंद नहीं हुए।
विदर्भ ने एक बार पैसे उस ऐप को लोटा दिए लेकिन फिर से वह ऐप फोन कॉल कर 7 हजार रुपए और मांगते रहे और हर बार उनको बदनाम करने की धमकी दे रहे थे। जब विदर्भ ने पैसे नहीं दिए तो उसकी विदेश में पढने वाली फ्रेंड को बदनाम किया।
पीड़ित ने परेशान होकर 23 जून को सारी जानकारी साइबर क्राइम की ब्रांच को देते हुए बताया कि वह 12 से भी ज्याद कॉल्स को ब्लॉक कर चूका है उनकी एक विदेश में पढ़ने वाली फ्रेंड की फोटो उनके फ़ोन से चोरी करके उसे न्यूड बनाकर उसके परिजनों को भेज दिया गया। जिस कारण 23 जून को उनके पिता को हार्टअटैक आ गया
उस फोटो में लिखा था, कि तुम्हारे दोस्त ने मेरे से पैसे लिए थे जो वापिस नहीं दे रहा। साइबर थाना पुलिस ने मामला सुनकर विदर्भ को श्यामनगर ठाणे में भेज दिया वहां जाकर पता चला कि वहां 24 लोग और भी मजूद थे जो इस ठगी के शिकार हो चुके थे। पुलिस अब मामले कि जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : उदयपुर में टेलर की हत्या का मामला, सभी जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद
Connect With Us : Twitter, Facebook