इंडिया न्यूज़, जयपुर:
Crook Arrested: भांकरोटा थाना पुलिस ने 20 दिसंबर को बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे किसान के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।(Crook Arrested) इससे पहले पुलिस ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड व हरियाणा मे लगातार वारदात के बाद से जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, झालावाड़, उज्जैन, बांदीकुई, महुआ,दिल्ली, कुल्लू, मनाली , देहरादून, ऋषिकेश, गाजियाबाद , रामपुर, डोईवाला, शिमला,भून्तर, मेरठ, देवबंद, बालाजी मोड़ करीब 22 पर्यटन व धार्मिक स्थानों पर दबिश दी थी।
Read Also: 11 Flights Cancelled: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द
पुलिस की टीम द्वारा 17 दिन तक हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर करीब 250 होटल को खंगाला। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर को कृषि कार्य के लिए किसान ने 7 लाख रुपये बैंक से निकाले थे।(Crook Arrested) किसान मंगल चौधरी से महापुरा से सेज वाले रास्ते पर सुनसान जगह देखकर लूटपाट की गई थी। पुलिस ने लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश शैलेन्द्र गोस्वामी (23) निवासी करौली और ओमवीर सिह (32) निवासी वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को हरिद्वार से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।