India News (इंडिया न्यूज़),Crime News: कोटा में जहां एक तरफ छात्रों की सुसाइड़ मामले रूकने का नाम नही ले रही, तो वही यहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा जिले में झारखंड की एक नाबालिग लड़की का पहले अपहरण कुया गया। इसके बाद उस नाबालिग को बेचने की कोशिश की गई। तीन सितंबर को इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।
अधिकारियों के अनुसार “यहां एक घर में 17 साल की एक लड़की को एक कमरे में बंद रखा गया था। बता दें कि उसकी मां को बृहस्पतिवार को बचा लिया गया।”
कोटा के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मुताबिक “गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरिडीह (झारखंड) के राजेंद्र मंडल (49) उर्फ राजू, हरला (झारखंड) के रवि कुमार (32) और स्थानीय निवासी ललित माहेश्वरी (39) के रूप में हुई है। इन तीनों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।” आपको बता दें कि बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद से बृहस्पतिवार देर रात प्रेमनगर अफोर्डेबल सोसायटी के एक घर से लड़की और उसकी मां को बचा लिया।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया “उस समय आरोपी कथित तौर पर पांच लाख रुपये में नाबालिग की शादी कराने के लिए बातचीत कर रहे थे। लड़की और उसकी मां को 24 अगस्त को कोटा लाया गया और विभिन्न स्थानों पर बंधक बनाकर रखा गया।” बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा “इस दौरान, तीन दलालों ने कथित तौर पर पांच लाख रुपये में लड़की की शादी कराने का प्रयास किया।”