जयपुर- धार्मिक नगरी कह जानें वाले जयपुर शहर में इनदिनों अमंगल चल रहा है। लोग खुशियों में शरीक होने के लिए घर से बाहर जाते है और पीछे से हाथ साफ। चोर एक के बाद एक सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. चोरी के ताजा मामलें मुहाना, भांकरोटा, सांगानेर और वैशाली नगर में सामने आए है। जहां चोरों ने चार सूने मकानों और एक फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया है. जयपुर शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने लोगों को परेशान कर दिया है.
मुहाना थाना इलाके में केसर चौराहा स्थित नारायण सरोवर निवासी तन्मय कोठीवाल ने बताया कि, बुधवार को अपने एक मित्र के घर समारोह में शामिल होने भांकरोटा गए हुए थे। जब आज सुबह 6 बजे पीड़ित वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला। जब उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों में सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी तकरीबन 40 हजार की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
मांगलिक कार्यक्रम में गए और पीछे हो गया अमंगल
इसी तरह शहर के भांकरोटा और वैशालीनगर में भी चोरों का आंतक देखने को मिला। वैशाली नगर थाना इलाके में चोरों ने हनुमान नगर विस्तार में एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चुरा लिए। इस संबंध में हनुमान नगर विस्तार निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि, एक शादी में शामिल होने परिवार सहित नागौर गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपए नगद और 2 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसी प्रकार से सांगानेर सदर थाना इलाके में चोरों ने एक कपड़ा फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का कपड़ा, नकदी और एक मारुति वैन चुराने की वारदात को अंजाम दिया है।