इंडिया न्यूज़, जयपुर:
Corona Precaution Dose : देशभर के साथ ही प्रदेश में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 अप्रेल से कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगना शुरू हो गया हैं। पहले यह डोज हेल्थ वर्कर्स ओर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही लगाया जा रहा था। लेकिन अब 18 साल से 59 साल के ऐसे सभी लोग जो हेल्थ वर्कर्स या कोरोना वॉरियर्स नहीं है वह भी भुगतान कर तीसरी डोज लगावा सकते है।
हालांकि अब यह डोज लगवाने के लिए प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाना होगा और भुगतान करना होगा। वहीं हेल्थ वर्कर्स ओर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह अभी भी मुफ्त लगाया जाएगा, लेकिन बाकी लोगों को वैक्सीन का तीसरा डोज लेने के लिए भुगतान करना होगा।
18 से अधिक के सभी लोगों को तीसरा डोज लगाने का अभियान रविवार से शुरू हुआ। लेकिन पैसे देकर जयपुर में पहले दिन प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने सिर्फ 33 लोग ही पहुंचे। इसमें सीएमएचओ जयपुर सैकंड क्षेत्र में बनाए गए प्राइवेट हॉस्पिटलस के वैक्सीन सेंटर पर पहले दिन भुगतान कर 15 लोगों ने तीसरी डोज लगवाई।
वहीं सीएमएचओ जयपुर फस्र्ट में बनाए गए सेंटर्स पर 18 लोगों ने भुगतान कर डोज लगवाई। सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार कुल 22 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स की शुरूआत रविवार से हुई। यहां भुगतान के बाद यह डोज सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाई जा रही है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और जिन्होंने दूसरा डोज नौ महीने या उससे पहले लगवाया था।
Also Read : CM Gehlot Nagaur Visit : सीएम गहलोत ने की श्रीबालाजी को उपतहसील बनाने की घोषणा