इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Computer Instructor Recruitment Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को आयोजित करेगा। बोर्ड ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9,862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकाली है। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की परीक्षा 18 जून और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक की 19 जून को होगी। वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्रः 1-2) समेत सभी में प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा और इसके लिए 2 घंटे का समय तय किया गया है। इनमें बहु विकल्पीय 100 प्रश्न होंगे। (Computer Instructor Recruitment Exam)
Also Read : Rajasthan Weather Update 11 March 2022 राजस्थान में बदला मौसम, लोगों को होने लगा है गर्मी का एहसास
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर वेतन दिया जाएगा। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 8 (32,600) के अनुसार वेतन दिया जाएगा। (Computer Instructor Recruitment Exam)
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेली कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में मास्टर डिग्री के साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी में एमएससी, एमसीए, बी लेवल, सी लेवल करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। (Computer Instructor Recruitment Exam)
Also Read : BJP Celebrated Victory : जोधपुर भाजपा ने मनाया जीत का जश्न
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ग्रेजुएट और ए लेवल / पीजीडीसीए ( कम से कम एक साल का ) इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेली कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीईध्बीटेक के साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी में बीएससी, बीसीए करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बहु विकल्पीय 100 प्रश्नों के साथ अधिकतम 100 अंकों के प्रश्न पत्र और 2 घंटे के समय के अलावा इनमें ये भी लागू होगा। (Computer Instructor Recruitment Exam)