इंडिया न्यूज़, कोटा।
Cobra Snakes in Grain Warehouse : एक अनाज गोदाम में गुरुवार सुबह कोबरा प्रजाति के दो सांप देखे गए। यह कोबरा प्रजाति के दो सांप उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्टीमेटल फैक्टरी के पास गोदाम से मिले। गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पर्यावरण प्रेमी स्नेकेच गोविंद शर्मा (Govind Sharma) ने दोनों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें वन अधिकारी भवानी सिंह (Bhavani Singh) के निर्देश पर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। (Cobra Snakes in Grain Warehouse)
Aslo Read : Wife Killed Her Husband with Knife रात को पहले गला दबाया फिर सर में चाकू मार कर दी हत्या
पर्यावरण प्रेमी स्नेकेच गोविंद शर्मा (Govind Sharma) ने बताया कि सुबह मल्टीमेटल के पास स्थित अनाज के गोदाम में कोबरा सांप होने की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा तो यहां अनाज की बोरियों के पास कोबरा प्रजाति के दो सांप जिनकी लंबाई करीब 5-5 फीट थी, गेहूं की बोरियों के पास कुंडली मारकर बैठे थे। सुबह जब कर्मचारी काम करने के लिए गोदाम में पहुंचे तो सांप को देखकर भयभीत हो उठे। गोदाम से बाहर निकल कर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फैक्टरी के मैनेजर को दी। (Cobra Snakes in Grain Warehouse)
गोविंद शर्मा (Govind Sharma) ने बताया कि कोबरा प्रजाति के सांप काले व विषैले होते हैं। इस प्रकार के सांपों को देखते ही लोगों में भय व्याप्त हो जाता है। इन दोनों जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया गया और इसकी सूचना वन अधिकारी भवानी सिंह (Bhavani Singh) को दी गई। दोनों सांपो को लाडपुरा रेंज के जंगल मे सुरक्षित छोड़ा गया है। सांप के पकड़े जाने पर फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। (Cobra Snakes in Grain Warehouse)