इंडिया न्यूज़, जयपुर।
CM Gehlot’s Magic on Alcoholics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का जादू शराबियों पर चल गया है। राज्य में शराब का सेवन करने वालों ने गहलोत सरकार को 1205 करोड़ रुपये का राजस्व दिया है। शराब का सेवन करने वालों ने गायों के संरक्षण व संवर्धन का पूरा ध्यान रखते हुए गहलोत सरकार को गो सेस के रूप में 1205 करोड़ रुपये का राजस्व दिया। यह जानकारी विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने दी। गहलोत सरकार ने आबकारी नीति में शराब पर नया उपकर लगाया था। सरकार ने उपकर लगाने के पीछे तर्क दिया था कि उपकर से प्राप्त आय को गौशालाओं पर खर्च की जाएगी। (CM Gehlot’s Magic on Alcoholics)
विधानसभा (Vidhan Sabha) में मूल प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने बताया कि राज्य सरकार को शराब की बिक्री पर वैट अधिभार से वर्ष 2019-20 से 2021-22 (31 जनवरी 2022) तक 1205 करोड़ रुपये 10 लाख रुपये की आमदनी हुई है। अधिभार से राज्य सरकार को कुल 2176 करोड़ 5 लाख 46 हजार रुपये प्राप्त हुए। राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश में 1.39 गोवंश है। राज्य सरकार का कहना है कि जो प्रस्ताव मिले हैं। उन गोशालाओं को धन राशि आंवटित कर दी गई है। (CM Gehlot’s Magic on Alcoholics)
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच