इंडिया न्यूज, जयपुर:
CM Gehlot To lay Foundation Stone for Constitution Club : प्रदेश में जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब आफ राजस्थान का निमार्ण किया जाएगा। इसका निर्माण दिल्ली में बने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली की तर्ज पर किया जाएगा। इसका निर्माण जयपुर स्थित विधानसभा के पीछे किया जाएगा। वहीं इसकी नींव आज दोपहर को सीएम गहलोत रखेंगे।
बता दें कि इस क्लब को बनाने में लगभग 80 करोड़ रुपए का खर्च आएग। इस क्लब में रेस्टोरेन्ट, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट आदि बहुत से अन्य लग्जरी सुविधाएं देखने को मिल सकती है। इस क्लब को बनाने की घोषणा सीएम गहलोत बजट 2021-22 में कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार इस क्लब का निर्माण जयपुर स्थित विधानसभा के पास किया जाएगा। वहीं इसके लिए 4,950 वर्ग मीटर जमीन भी रिजर्व की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि इसे बनाने में लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। और यह लग्जरी क्लब डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
इस क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, आडिटोरियम, मीटिंग और कॉन्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन और टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स के साथ-साथ मेहमानों के रुकने के लिए गेस्ट रूम्स होंगे आदि सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
Also Read : Rajasthan Vidhan Sabha Session Live राजस्थान में मेडिकल सुविधाएं हुई बेहतर : राज्यपाल कलराज मिश्र