India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के 2865 अभ्यर्थियों का सरकारी नौकरी पाने का सपना टूट गया है। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि आप तैयारी कर लीजिए, क्योंकि भविष्य में कई वैकेंसी आने वाली हैं। हमारे प्रदेश के युवाओं को किसी भी कीमत पर निराश नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सीएमआर पहुंचीं और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस दौरान सीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि जो हमारे राजस्थान के लिए काम करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी तरह से वंचित नहीं रखा जाएगा। कई जगह ऐसी हैं, जहां उनकी जरूरत है। जहां युवाओं की भागीदारी ज्यादा हो सकती है, वहां उन्हें भागीदारी दी जाएगी।
Also Read: