इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Cheetah Helicopter Crash : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के बरौब इलाके में सेना का चीता हेलिकॉप्टर (Cheetah Helicopter) शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट 29 वर्षीय मेजर संकल्प यादव (Sankalp Yadav) शहीद हो गए। संकल्प जयपुर के सोड़ाला क्षेत्र में नंदपुरी के रहने वाले थे। (Cheetah Helicopter Crash)
Also Read : Negligence of Electricity Department :पेड़ में दौड़ रहा था करंट, छूते ही 12 साल के छात्र की मौत
संकल्प यादव (Sankalp Yadav) वर्ष 2015 में भारतीय सेना (Indian Army) में कार्यभार संभाला। उनका साथी पायलट गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा है। आर्मी से मिली जानकारी के अनुसार गुजरान बरौब में अग्रिम चौकी से हेलिकॉप्टर का सम्पर्क टूट गया था। इसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत खोज और बचाव हेलिकॉप्टरों के साथ पैदल एक तलाशी अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के बर्फ से ढके गुजरान नाला इलाके में मिला। (Cheetah Helicopter Crash)
Also Read : Big Relief to Milk Producing Farmers : सीएम गहलोत ने कहा-पशुपालकों के हितों का हमेशा रखा ध्यान
मौके पर पहुंची पैदल सर्च टीम और हेलिकॉप्टर की मदद से पायलट और को पायलट को गंभीर हालत में बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया। जहां उपचार के दौरान को पायलट मेजर संकल्प यादव (Sankalp Yadav) ने दम तोड़ दिया। (Cheetah Helicopter Crash)
Also Read : Rajasthan Weather Update 12 March 2022 बाढ़मेर में 35 के पार पहुंचा तापमान, जाने अपने जिले का हाल