इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Big Relief to Milk Producing Farmers : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और यह जनसंख्या आजीविका के लिए कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए सरकार ने दूध पर मिलने वाले अनुदान को 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने की बजट घोषणा की है। दुग्ध उत्पादक किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। (Big Relief to Milk Producing Farmers)
मुख्यमंत्री निवास पर बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करने आए जयपुर डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हमेशा पशुपालकों के हित को प्राथमिकता दी है। अपने पिछले कार्यकाल में भी मैंने दुग्ध उत्पादकों के लिए 2 रुपये प्रति लीटर का अनुदान तथा पशुओं के लिए भी निशुल्क दवा योजना प्रारंभ की थी। लेकिन दुर्भाग्य से पूर्ववर्ती सरकार ने दूध के अनुदान को बंद कर दिया। वर्तमान सरकार बनते ही हमने इसे पुनः लागू किया है। (Big Relief to Milk Producing Farmers)
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि बजट में हर वर्ग के कल्याण की घोषणाएं की गई हैं। किसानों के लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2012 तक के कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म करने का निर्णय किया है। बिजली बिलों में अनुदान देकर आम उपभोक्ताओं को राहत दी है। राज्य कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूर्व पेंशन योजना जैसा निर्णय देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने लिया है। चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) में बीमा कवरेज को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है। सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी (OPD) एवं आईपीडी (IPD) में इलाज निशुल्क किया है। चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) से जुड़ी 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। (Big Relief to Milk Producing Farmers)
Also Read : Negligence of Electricity Department :पेड़ में दौड़ रहा था करंट, छूते ही 12 साल के छात्र की मौत
Also Read : Rajasthan Weather Update 12 March 2022 बाढ़मेर में 35 के पार पहुंचा तापमान, जाने अपने जिले का हाल