इंडिया न्यूज़, Jaipur News: उदयपुर में हुई टेलर की हत्या के बाद से राजस्थान में प्रशासन सख्ती का रुख अपनाए हुए है। इस हत्याकांड के बाद पुरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई थी। ताकि को अप्रिय घटना न हो। वहीं इसी बीच भीम आर्मी के मुखिया को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि धारा 144 के चलते वे धरना देने आए थे। वहीं चंद्रशेखर आजाद को पुलिस गिरफ्तार कर कहां ले गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि भीम कोविड सहायकों को नौकरी देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल होने जयपुर आए थे। वहीं चंद्रशेखर को धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आंदोलन करीब एक महीने से जयपुर में चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में कोविड सहायक शहीद स्मारक पर नौकरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं अब भीम आर्मी के समर्थक उनको रिहा की मांग क्र रहे हैं।
ये भी पढ़ें : उदयपुर में कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील, इंटरनेट आज भी बंद