इंडिया न्यूज़, कोटा।
Accident on Chambal River in kota : कोटा में चंबल नदी (Chambal River) के नयापुरा (Nayapura) पुल पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रेलर पुल से नदी में गिर गया हादसे में चालक की मौत हो गई। उसका एक साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। इस ट्रेलर में सीमेंट के कट्टे भर हुए थे। स्थानीय निवासी प्रहलाद सुमन (Prahlad Suman) ने बताया कि चालक की मौत हो गई और उसके साथी खल्लासी को घायल हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। (Accident on Chambal River in kota)
हादसे के काफी देर के बाद लोग वहां पहुंचे, इस कारण घायल को उपचार काफी देरी से मिल पाया। इससे पहले गत 20 फरवरी को कोटा में नयापुरा (Nayapura) स्थित चंबल नदी (Chambal River) की रियासतकालीन पुलिया से कार नदी में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। हाड़ौती में कई नदियां हैं और इन पर बने पुलों से रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। हादसे नहीं हों, इसके सुरक्षा इंतजाम किसी पुल पर बेहतर नहीं है। तीन साल पहले मेज नदी में बस गिरने के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया। कोटा शहर में चंबल नदी (Chambal River) पर केवल स्टे ब्रिज के अलावा चार पुल हैं। पुलों पर आवारा मवेशी भी पसरे रहते हैं। हादसे के बाद भी यातायात को सुगम करने के प्रयास नहीं हुए। यहां कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही के बीच ही दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन गुजरते हैं। (Accident on Chambal River in kota)
Also Read : Water Supply will Stop for 2 Days in Ajmer अजमेर में दो दिन रहेगी जलापूर्ति प्रभावित, जानें क्या है कारण