इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान में जयपुर एसीबी ने कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी(Technical University Kota) के वीसी(ACB) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। वीसी रामवतार को एसीबी ने 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वहीं एसीबी को सरकारी गेस्ट हाउस में तलाशी के दौरान 21 लाख रुपये भी मिले थे।
एसीबी के अनुसार इस कार्रवाई को परिवादी की शिकायत पर पर अंजाम दिया गया है। वहीं वीसी पर निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की सीट्स बढ़ाने की एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
वीसी को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर एसीबी ने वीसी गुप्ता के मकान में सर्च किया। इस सर्च में एसीबी को वीसी के आवास से 3 लाख 74 हजार रुपए नकद, 458 ग्राम गोल्ड, 6.5 किलो चांदी मिली है। इसके साथ ही वीसी और उनके परिवार के सदस्यों के 25 बैंक खाते मिले। इनमें लगभग 80 लाख रुपए मिले हैं। इसके साथ ही 11 प्लॉट भी मिले हैं। ये वीसी और उसकी पत्नी के नाम पर हैं।
बताया जा रहा है कि आज यानि शुक्रवार एसीबी वीसी को कोर्ट में पेश करेगी। और रिमांड पर लेगी। वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि जो 21 लाख रुपए की नगदी मिली है वो कहां से आई है।
इसके साथ ही एसीबी ने वीसी रामावतार गुप्ता जयपुर 4 दिन रूकने के दौरान मिलने वाले लोगों की सूची भी निकाली रही है। इन लोगों से भी पूछताछ हो सकती है। जिसके लिए इन्हें एसीबी मुख्यालय बुलाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : ACB ने Kota Technical University के VC को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार