इंडिया न्यूज, जयपुर:
ACB Arrested Contract Worker Taking Bribe in Jaipur : जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार एसीबी के हत्थे नगर निगम जयपुर ग्रेटर में तैनात संविदाकर्मी चढ़ा है। एसीबी ने संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। रिश्वत की ये रकम यूडी टैक्स का बकाया नहीं निकालने की एवज में ली गई थी।
एसीबी जयपुर के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत दी गई थी। शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
रिश्वत की ये रकम परिवादी के बकाया यूडी टैक्स नहीं निकालने की एवज में ली गई थी। आरोपी की ओर से 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद सौदा 9 हजार रूपए में तय किया गया था। एसीबी के हत्थे चढ़ा कर्मचारी निगम में यूडी टैक्स कलेक्शन करने वाली निजी कंपनी का कर्मचारी है। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Also Read : Union Minister Gajendra Shekhawat ने रीट लेवल-2 परीक्षा रद्द को लेकर प्रियंका वाड्रा पर साधा निशाना