जयपुर: (Giant bell will be installed on Mahashiv Ratri) राजस्थान अपनी खूबसूरती की वजह से जाना जाता है जहां प्रदेश अपने बहुत पुराने-पुराने किले और भवन को लेकर प्रसिद्ध है तो वही यहां के मंदिरों की खूबसूरती देश विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और इस राज्य में लगातार ऐसे ऐसे निर्माण होते हैं, जो पूरे राज्य की शोभा बढ़ाते हैं।
इसी कड़ी में मेवाड़ के आराध्य देव कहे जाने वाले श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में 525 किलो वजनी अष्टधातु से निर्मित विशालकाय घंटी स्थापित की जाने वाली है। आपको बता दे कि इस विशालकाय घंटी की स्थापना इस शिवरात्रि के पवित्र मौके पर होगी।
इस विशालकाय घंटी की स्थापना को लेकर सभी भक्तगण बहुत उत्साहित हैं, और मंदिर में इसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। विशालकाय घंटी की खास बात यह है कि इसको बजाने से ओम (ॐ) की ध्वनि निकलेगी और जब लगातार ओम की ध्वनि निकलेगी तो वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जएगा। इस विशालकाय घंटी का निर्माण कोटड़ी चारभुजा नाथ के भक्तों द्वारा उत्तर प्रदेश के जलेश्वर के कारीगरों से कराया गया है।
मंदिर आने से पहले भक्तो ने घंटी का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान के मंदिरों में स्थापित घंटियों में से यह सबसे बड़ी घंटी है। घंटी का निर्माण भक्त चोपड़ा परिवार की ओर से कराया गया है। इसे बनाने में पीतल, तांबा, जस्ता सहित अष्टधातु का उपयोग किया गया है।