इंडिया न्यूज, चूरू।
50 Thousand Fraud : एक दिव्यांग से 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने बिजली बिल में नाम सुधारने का आश्वासन देकर दिव्यांग के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगी की शिकार होने के पश्चात पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव दुलरासर का पवन कुमार पुत्र मालाराम ब्राह्मण आॅनलाइन ठगी का शिकार बना है। पीड़ित दिव्यांग ने पुलिस को बताया उसके पास एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया तथा उसने अपने आप को विद्युत विभाग जोधपुर का कर्मचारी बताया तथा पूछा कि आपने बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए आॅनलाइन अप्लाई किया था। मेरे हां कहने पर उसने एक एप डाउनलोड करने को कहा। आरोपी के बताने के अनुसार मैंने पूरी प्रक्रिया तो मेरे पास एक ओटीपी आया। उसके पूछने पर मैंने वह ओटीपी नंबर उसे बता दिया। इसके तुरंत बाद मेरे खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने दिव्यांग की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : Murder of Girlfriend Living in Live-in झूठ बोलकर रह रहे थे किराए के मकान में
Connect With Us : Twitter Facebook