इंडिया न्यूज, जयपुर:
5 Accused of Cheating Arrested : जयपुर के बगरू थाना में पुलिस को सूचना मिली की कार में नकली नोट बना कर ठगी करने की गैंग वारदात को अजांम देने की फिराक में है। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने जब कार की तलाशी ली तो भारतीय मुद्रा पर ब्लैक कलर में 500 के 3705 नोट मिले। यह कुल रकम 18,52,500 ब्लैक कलर हुए थे। 500 नोट के साइज के खाली पेपर मौके में जब्त किए गए। वहीं दो तरह का कलर पाउडर भी बरामद किया गया।
आरोपियों में सराजुद्दीन, दौलत खान, सलीम, किशन कुमावत, विष्णु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। ये आरोपी प्रदेश के अलग अलग स्थानों में नोट को दुगना बनाने का झांसा देकर ठगी का कारोबार करते थे। वहीं पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पुछताछ कर इस गैंग के अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा। वहीं पुलिस ने कार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
Also Read : Rajasthan Govt Transferred 52 IAS राजस्थान सरकार ने बदले जिला कलेक्टर, 52 आईएएस के भी किए तबादले