इंडिया न्यूज, बारां:
Baran : राजस्थान के बारां में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारां नेशनल हाईवे-27 पर एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायलों को कोटा रेफर किया गया है।
हादसा बारां नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार सुबह के समय हुआ। जहां कुछ लोग बटावदा गांव में शादी समारोह में भाग लेकर अंता थाना क्षेत्र के हनुवतखेड़ा लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 24 लोग सवार थे। वहीं जब रास्ते में जब ट्रैक्टर चालक ने डीजल लेने के लिए ट्रैक्टर को कट से मोड़ा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादस में 4 लोगों की मौत हो गई। मृताकों में 3 महिलाओं और 1 पुरुष शामिल है। वहीं हादसे में अन्य 15 लोग घायल हो गए। कुछ की हालत गंभीर है जिन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 11 मई से होंगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला