इंडिया न्यूज़, कोटा।
33 kV High Tension Line : 33 केवी लाइन की चपेट में आने से कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बजरंगपुरा इलाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। व्यक्ति की हालत गंभीर होने से उसे एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) से जयपुर रेफर किया गया है। जबकि आस-पास के मकानों में करंट फैलने से कुछ बच्चों के अचेत होने की सूचना है। (33 kV High Tension Line)
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा (Ganga Sahai Sharma) ने बताया कि बजरंगपुरा इलाके में एक महिला के बारहवें का कार्यक्रम था। छत पर टेंट लगाया जा रहा था। इसी दौरान टेंट का पाइप मकान के पास ही निकल रही 33 केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। जिससे मकानों में करंट फेल गया। घर में धमाके के साथ आग लगने से एक गोपाल (Gopal) (40) पुत्र रूपसिंह (Roop Singh) 70 प्रतिशत हालत में झुलस गया। लोगों ने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई। झुलसे हुए व्यक्ति को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) लाया गया था। जिसकी हालत गभीर होने से उसे जयपुर रैफर किया गया है। (33 kV High Tension Line)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मकान ने आगजनी व एक व्यक्ति के झुलसने की घटना की बाद कोटा उत्तर नगर निगम के स्थानीय पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा (Narendra Singh Hada), पूर्व पार्षद राकेश पुटरा (Rakesh Putra) भी मौके पर पहुंचे। पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा (Narendra Singh Hada) ने बताया कि यहां घरो के ऊपर से 33 केवी हाईटेंशन लाइन निकल रही है, इस संदर्भ में पूर्व में प्रशासन को दो बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है। हर बार लाइन को हटाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अबतक विद्युत लाइन को हटाने का काम नहीं किया गया। आज तेजाजी के मंदिर के पास बजरंग पूरा में रूपसिंह की दादीजी का बारहवे का कार्यक्रम था, इसी दौरान मकान जे ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन में तेज वॉल्टेज आने से मकान में करंट फेल गया और धमाके के साथ आग लगने से मकान धराशाही हो गया। आस पास के मकानों में करंट फैलने से कई बच्चे भी अचेत हुए है ओर के मकानों में पंखे, कूलर, विद्युत मीटर, टीवी, एलईडी आदि उपकरण जल गए। प्राइवेट बिजली कंपनी केईडीएल (KEDL) को फोन पर सूचित कर विद्युत सप्लाई बंद करने के लिए कहा गया लेकिन काफी देर तक विद्युत सप्लाई बंद नहीं की गई। (33 kV High Tension Line)
Also Read : Road Accident in Bikaner : मोटरसाइकिल पर पांच सवारी बिठाना पड़ा भारी, दुर्घटना में दो की मौत
Also Read : Road Accident in Jaipur : तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…