इंडिया न्यूज, जयपुर :
3 Arrested For Smuggling Ivory in Jaipur : राजस्थान में एसओजी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी टीम ने हाथी दांत की तस्करी को लेकर खुलासा किया है। इस कार्यवाई में यूपी के हरदोई के एसआई नाजुदीन खां व अन्य दो लोगों को इस तस्करी मामले में हाथी दांत और हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। इन्हें जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।
यहां ये तीनों स्कॉर्पियों से घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बाद की गई इस कार्रवाई में तस्करों से 35 नग हाथी दांत मिले हैं। जिनकी बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही उनसे एक रिवाल्वर, 6 जिंदा कारतूस और डेढ़ लाख का कैस भी बरामद किया गया है। (3 Arrested For Smuggling Ivory in Jaipur)
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर स्कॉर्पियों में गाड़ी में जयपुर में घूम रहे हैं। इनके पास तस्करी के लिए हाथी दांत और बघेरे की खाल हो सकती है। इस सूचना पर एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस के एसआई नाजुदीन खां और उसके दो साथी नादिर अली उर्फ शाहरुख खां और गुलाम खां को पकड़ लिया। ये सभी यूपी के हरदोई के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। (3 Arrested For Smuggling Ivory in Jaipur)
Aslo Read : Controversial Statement : भाजपा नेता Jaskaur Meena ने अपने ही पार्टी के मंत्री पर खड़े किए सवाल