India News ( इंडिया न्यूज ) Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात के लिए कई देशी के साथ विदेशी कंपनियो ने इनवेस्ट करने का ऐलान किया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम यूएई की डीपी वर्ल्ड का है। जो गुजरात के बंदरगाहों को नक्शा बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी गुजरात में 25 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है। मौके पर कंपनी के सीईओ के साथ यूएआ के राष्ट्रपति भी मौजूद रहे। आइए जानते हैं इस इनवेस्ट के बारे में..
यूएई की कंपनी डीपी वर्ल्ड ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने गुजरात सरकार के साथ 25 हजार करोड़ रूपये की डील की है। जिसमें वो नए बंदरगाह, टर्मिनल और इकोनॉमिक जोन को डेवलप करेगी। कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा कि ये डील वैश्विक शिखर सम्मेलन के वक्त गांधीनगर में एमओयू पर साइन किए गए थे। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान भी मौजूद थे।
बता दें कि डीपी वर्ल्ड ग्रुप चेयरमैन सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलायम ने गुजरात सरकार के साथ निवेश किए गए इस डील पर साइन किए हैं। डील के मुताबिक कंपनी दक्षिण गुजरात और कच्छ की ओर पश्चिमी तट के करीब बहुद्देशीय बंदरगाह, जामनगर एवं कच्छ में स्पेशन इकोनॉमिक जोन और दाहेज, वडोदरा, राजकोट, बेदी एवं मोरबी में गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों एवं निजी माल ढुलाई स्टेशनों का विकास करेगी।