Friday, July 5, 2024
HomeNationalवसुंधरा राजे ने पायलट को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानिए पूरी...

वसुंधरा राजे ने पायलट को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानिए पूरी खबर

- Advertisement -

Rajasthan: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे (Vasundhara Raje) ने इशारों ही इशारों में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर पलटवार किया हैं। उन्होंने पायलट का बिना नाम लिए कहा कि विश्नोई समाज के 29 नियमों में से 13वां नियम निंदा नहीं करना व 14वां नियम झूठ नहीं बोलना है, लेकिन कई लोगों को निन्दा और झूठे आरोप लगाए बिना नींद ही नहीं आती, लेकिन झूंठे आरोप उसी पर लगते हैं, जो विपक्ष की नींद उड़ा कर रखे। बता दें कि सूरतगढ़ में विश्नोई समाज के जम्भेश्वर मंदिर कलश स्थापना समारोह में बोल रही थी।

वसुंधरा राजे ने कहीं ये बड़ी बात

वसुंधरा राजे कहा कि विश्नोई समाज का 10 वां नियम है क्षमा पर। जो क्षमा करने योग्य ना हो, उसे क्षमा नहीं करना चाहिए। 12 वां नियम है-चोरी नहीं करना। भ्रष्टाचार एक क़िस्म की चोरी ही है। जहां बिना पैसे काम नहीं होते, वहां महंगाई कैसे कम होगी। लगाना ही है तो भ्रष्टाचार राहत कैम्प लगाएं। महंगाई अपने आप कम हो जाएगी। उनका ये कटाक्ष था, गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंपों पर। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाज का जो भला कर सके, ऐसे लोगों का ही साथ दो, ताकि हम आपकी फिर से सेवा कर सके।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular