India News (इंडिया न्यूज़) Same-Sex Marriage : भारत में इन दिनों समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी है। केंद्र सरकार समलैंगिक विवाह का विरोध कर रही है, जबकि कुछ वर्ग इस कानून को मान्यता दिलाने के लिए पक्ष में हैं। लेकिन अभी तक इसपर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है। आज हम आप लोगों को कुछ ऐसे देशों के नाम बताएंगे, जहां समलैंगिक शादी तो दूर संबंध बनना भी अपराध है। यदि आप समलैंगिक संबंध बनाते पकड़े जाते हैं तो फांसी के सजा का भी प्रावधान है।
सऊदी अरब ऐसा देश है जहां समलैंगिक संबंध बनाने पर पकड़े जाने पर कोड़ों से मारा जाता है। दूसरी बार नहीं मानने पर मौत की सजा दी जा सकती है। बता दें कि मर्दों के लिए यहां कठोर कानून है।
अफगानिस्तान में समलैंगिक संबंध बनाने पर सख्त सजा दी जाती है। कानूनी तौर पर समलैंगिक संबंध बनाने पर बीच चौराहे पर मौत की सजा देने का प्रावधान है।
ब्रुनेई में शरिया दंड संहिता में समलैंगिक पुरुषों के लिए पत्थर मारकर मौत का प्रावधान है। सजा के तौर पर 10 साल तक की जेल, कोड़े और जुर्माना का भी प्रावधान है।
ईरान में 1991 में अधिनियम के इस्लामिक दंड संहिता में अगर पुरुष-पुरुष आपस में या महिला-महिला आपस में शारिरिक संबंध बनाते हैं तो मौत की सजा होगी है।
युगांडा की संसद ने कुछ दिन पहले ही एक विधेयक पास किया गया। जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति समलैंगिक संबंधों में लिप्त पाया जाता है। तब व्यक्ति को मौत की सजा हो सकती है।
बता दें कि कतर में समलैंगिक संबंध बनाने पर मुस्लिम धर्म को छोड़कर अन्य धर्मों के लिए सात साल की सजा है। जबकि मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए फांसी की सजा है।
यमन में अविवाहित जोड़ों को समलैंगिक संबंध बनाते पकड़ा जाता है तो उन्हें सजा के तौर पर कोड़े मारने का प्रावधान है। वहीं विवाहित पुरुष को पकड़ा जाता है तो पत्थर से मारकर मौत की सजा देने का प्रावधान है।
सोमालिया में समलैंगिक संबंध बनाने पर फांसी की सजा दी जाती है। जबकि कोई दो मर्द आपस में शारीरिक संबंध बनाते पकड़े जाते हैं तो उन्हें मौत की सजा मिलती है।
Also Read: