Thursday, July 4, 2024
HomeNationalसचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, जंतर मंतर पर पहलवानों से कि बातचीत

सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, जंतर मंतर पर पहलवानों से कि बातचीत

India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान की राजनीति में उबाल पैदा करने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर पहलवान ही तकलीफ में हैं तो देश कभी भी खुश नहीं हो सकता है। इससे पहले पहलवानों के शोषण को लेकर तमाम नेता समर्थन में आ चुके हैं।

- Advertisement -

पहलवानों का शुक्रवार को 27वां दिन

पहलवानों का शुक्रवार को 27वां दिन है। इसी बीच खाप ने चेतावनी दे रखी है कि अगर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी दो दिन में नहीं हुई तो 21 मई के बाद यह धरना बड़ें आंदोलन में बदल जाएगा। राजस्थान के पूर्व सीएम सचिन पायलट ने जंतर मंतर पर ट्वीट करते हुए कहा-आज जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के बीच, जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते, आज वो देश की राजधानी में 27 दिनों से कार्रवाई की गुहार लगा रही हैं। बेटी बचाओ का नारा देने वाले अपनों पर मौन है। पूरा देश इन पहलवान बेटियों के साथ खड़ा है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular