India News (इंडिया न्यूज), Rice Price Hike: इसी साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले ही चावल की बड़ती कीमत ने सरकार को परेशान कर रखा है, केंद्री खाद्य उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल चावल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ 15 जनवरी 2024 को अहम बैठक करने जा रहे हैं, बैठक में केंद्र सरकार चावल कंपनियों को चावल के दाम घटाने की हिदायत दे सकती है।
आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के सचिव संजीव चोपड़ा ने 18 दिसंबर, 2023 को चावल की प्रोसेसिंग करने वाली कंपनियों के साथ बैठक की थी, इस बैठक में सरकार ने चावल इंडस्ट्री से जुड़े एसोसिएशंस को फौरन चावल के दाम घटाने के आदेश दिए थे, विभाग ने सख्त लहजे में चावल मिलों को मुनाफाखोरी से बचने के हिदायत दी थी, इसके बावजूद चावल की कीमतों में नरमी नहीं आ रही है, जिसके बाद अब पीयूष गोयल राइस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगे चावल से राहत दिलाने के लिए भारत ब्रांड के नाम से चावल भी बेचने की तैयारी कर रही है, जानकारी के मुताबिक सरकार 29 रुपये प्रति किलो भारत चावल बेच सकती है, सरकार पहले ही चावल प्रोसेसिंग करने वाली इंडस्ट्री को OMSS के तहत 29 रुपये प्रति किलो में चावल बेच रही है, इसी कीमत पर रिटेल मार्केट में भी भारत चावल ब्रांड के नाम से चावल उतारने की सरकार की तैयारी है।
अब तक चावल की कीमतों में आई उछाल पर नजर डालें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल मार्केट में चावल का औसत मुल्य 7 जनवरी 2024 को 43.73 रुपये पर जा पहुंचा है जो ठीक 1 साल पहले 7 जनवरी 2023 को 38.09 रुपये प्रति किलो था, यानि एक साल में चावल के औसत मुल्य में 14.80 फीसदी का उछाल आ चुका है।
Read more: