India News (इंडिया न्यूज़), Rescue: अमेरिकी के मरीन अधिकारियों ने एक शिपिंग कंटेनर से रेस्क्यू कर कंटेनर में फसे डॉग की जान बचाई है। यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं किया गया होता तो डॉग की जान भी जा सकती थी। दरअसल ये एक फीमेल डॉग थी जो की 7 दिनों से कंटेनर में कैद थी। बताया जा रहा है कि किसी शिपिंग कर्मचारी की लापरवाही के चलते फीमेल डॉग के साथ ऐसा हुआ है।
यदि उसे सही रहते हुए नहीं बचाया गया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। लेकिन अब फीमेल डॉग पूरी तरह से ठीक है। फीमेल डॉग को बाहर निकालने के बाद उसको तुरंत पानी पिलाया। एनिमल शेल्टर के लिए फीमेल डॉग को भेज दिया गया है। ताकी उसकी देखभाल हो सके।
रेस्क्यू को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया गया । जिस पर लोगों ने ढेरों कॉमेंट किए है। इससे जुड़ी यूएस कोस्ट गार्ड हार्टलैंड ने फेसबुक पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए लिखा ,, “आज दिन की शुरुआत में, यूएस कोस्ट गार्ड सेक्टर ह्यूस्टन-गैल्वेस्टन के समुद्री निरीक्षकों की एक टीम ने एक फीमेल डॉग की जान बचाई है।
Also Read: Rose Day 2024: इस तरह करें रोज डे पर अपने पार्टनर को विश, मैसेज देख आएगा प्यार