India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी उत्साहित हो रहे। हर कोई अपनी ओर से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभागी होना चाह रहा है। इसी बीच सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 5000 अमेरिकी हीरों का हार तैयार किया है। जिसे वह राम मंदिर में उपहार के तौर पर देना चाहता है।
राशेष ज्वैलर्स के निदेशक कौशिक काकड़िया ने बताया कि हार में 5 हजार से ज्यादा अमेरिकी हीरों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें दो किलोग्राम चांदी का भी इस्तेमाल किया गया है। दरअसल सरसाना ज्वेलरी एक्सपो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में राम मंदिर का दरबार और मूर्ति लगाई गई हैं। जिसमें सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 5000 से ज्यादा अमेरिकी हीरों का इस्तेमाल करके राम मंदिर की थीम का हार तैयार किया है।
दरअसल सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 5 हजार अमेरिकी डाइमंड और 2 किलो चांदी का इस्तेमाल करके एक हार तैयार किया है। हार राम मंदिर की थीम पर बनाया है। इसे पूरा करने में 40 कारीगरों की 35 दिनों की मेहनत लगी है। हीरा व्यापारी ने इसे अयोध्या में राम मंदिर के लिए तौफे में देने का फैसला किया है।
राशेष ज्वैलर्स के निदेशक कौशिक काकड़िया ने कहा कि, ‘यह किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं है। हम इसे राम मंदिर को उपहार देना चाहते हैं। हमने इसे इस इरादे से बनाया है कि हम भी राम मंदिर के लिए कुछ दान कर सकें।’ उन्होंने बताया कि इस हार में रामायण के मुख्य पात्रों को दर्शाया गया है। इसे बनाने वाले कारीगरों ने कहा कि, ‘हम अपनी कला और शिल्प कौशल के माध्यम से खुद को सम्मानित करना चाहते थे।’
चांदी और अमेरिकी हीरों से बने हारों के अलावा सूरत के कारोबारी ने सोने और चांदी से राम दरबार के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की मूर्तियां भी बनाईं हैं। इसे सरसाना ज्वेलरी एक्सपो में ही प्रदर्शित किया गया था।
गौरतलब हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है। इसे लेकर हर कोई उत्साहित है। सभी अपने अपने तरीकों से इस भव्य समारोह में सहभागिता निभा रहा है। समारोह में पीएम मोदी सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, नेता, अभिनेता, सेलिब्रटी शामिल होने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- No Internet Services: राजस्थान के इन जिलों में ठप पड़ा इंटरनेट, जानिए पूरा मामला