Sunday, July 7, 2024
HomeNationalविस्थापित हिन्दुओं के घर तोड़ने के मामले में राजस्थान सरकार का बयान,...

विस्थापित हिन्दुओं के घर तोड़ने के मामले में राजस्थान सरकार का बयान, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: जैसलमेर में विस्थापित हिन्दुओं के घर पर चले बुलडोजर पर राजस्थान सरकार का बयान सामने आया है। बता दें, राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि अधिकारियों ने गलत किया हैं, उन्हें जवाब देना पड़ेगा, हम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान के विस्थापित जैसलमेर में आकर खाली जमीन पर रह रहे हैं। राज्य सरकार का पट्टे देने का अभियान चल रहा है। बिना पुनर्वास किसी को नहीं हटा सकते हैं।…मैं खुद सीएम से बात करूंगा। ऐसे अधिकारियों को जरूर नापेंगे

टीना डाबी के इशारे पर बेघर हुए पाक विस्थापित हिन्दू परिवार

बता दें, बीते कल चर्चित आईएएस टीना डाबी के एक आदेश ने दर्जनों पाक विस्तापित हिन्दुओं के आशियाने उजाड़ दिए गए। मालूम हो, टीना डाबी जैसलमेल कलेक्टर हैं और उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को आदेश दिए कि अमर सागर इलाके में डेरा डाले बैठे लोगों की बस्ती को हटा दिया जाए। फिर क्या था, सरकारी पीला पंजा चला। यूआईटी के सहायक अभियंता की अगुवाई में दस्ता जैसलमेर के अमर सागर इलाके में पहुंचा और दर्जनों आशियानों पर बुलडोजर चला दिया। कई सालों से रह रहे इन परिवारों को कुछ ही घंटों में बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। ये पाक विस्तापित हिन्दु परिवार सालों पहले भारत आए थे। भारत की नागरिकता के लिए सैकड़ों परिवारों के प्रकरण लंबित हैं। इसी बीच इन परिवारों को उजाड़ दिया गया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular