Thursday, July 4, 2024
HomeNationalRTH Bill को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी, सीएम गहलोत ने...

RTH Bill को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी, सीएम गहलोत ने कहीं ये बड़ी बात

- Advertisement -

Jodhpur: राजस्थान में राइट टू हेल्थ को लेकर डॉक्टरों की लगातार हड़ताल चल रही है और सरकार से वार्ता के बाद भी कोई समाधान निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं मंगलवार को जोधपुर दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने डॉक्टर्स की हड़ताल का जिक्र करते हुए कहा कि उनका सरकार पूरा सम्मान करती है और सहयोग करना चाहती है। गहलोत ने आगे कहा कि अभी सरकार के दरवाजे खुले हैं और अगर कोई गलतफहमी हुई है तो हम दूर कर देंगे।लेकिन ये सब ठीक नहीं है।

डॉक्टरों से सीएम गहलोत ने फिर की अपील

सीएम गहलोत ने फिर अपील करते हुए कहा कि डॉक्टरों को हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए क्योंकि पब्लिक को तकलीफ हो रही है और वहीं जनता डॉक्टर को भगवान मानती है। लेकिन मालूम हो कि इससे पहले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने दो सीधा जवाब देते हुए कहा था कि राइट टू हेल्थ बिल किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा। वहीं मंत्री ने आगे कहा कि बिल को 200 लोगों की विधानसभा ने सहमति से पारित करवाया है। गहलोत ने कहा कि राइट टू हेल्थ एक्ट पब्लिक के हित में है और डॉक्टरों को गलतफहमी हुई थी जिसे दूर कर दिया गया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular