India News(इंडिया न्यूज़)pm modi in tirumala : पीएम मोदी ने आज यानि सोमवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा -अर्चना की। पीएम ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। बता दें, दर्शन के बाद पीएम मोदी ने लिखा ‘तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की।’
बता दें, इससे पहले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर जानकारी दी थी कि पीएम मोदी 26 नवंबर की शाम में तिरुपति पहुंचेंगे, यहाँ वह रात में रुकेंगे और अगली सुबह 27 नवंबर को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
मालूम हो, पूजा -अर्चना के बाद पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में ठहरे। मिली जानकारी के अनुसार, दर्शन के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें,तिरुपति बालाजी का मंदिर भारत के सबसे अमीर और सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है।इस मंदिर के प्रमुख देवता भगवान वेंकटेश्वर स्वामी हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है।
also read : Gurunanak Jayanti: गुरु नानक से जुड़े वो प्रेरक किस्से अपनी जिंदगी में उतारे, बदल जाएगी आपकी जिंदगी