India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के लिए पीएम मोदी जयपुर जाने वाले हैं। 5 से 7 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस के लिए पीएम मोदी आज शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरु हो चुकीं हैं। बता दें कि पीएमओ ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी दी है।
डीजी-आईजी का 58वां अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन इस हफ्ते जयपुर में होने वाला है। इस डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। 5-7 जनवरी के बीच आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में आतंकवाद-निरोध, उग्रवाद-विरोधी और साइबर सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित किया जाएगा। पीएम मोदी आज शाम जयपुर पहुंचेंगे और 7 जनवरी को सुबह 9 बजे कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। 5 से 7 जनवरी के बीच इस 3 दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी और शाह दोनों ही जसपुर में ही मौजूद रहेंगे।
58वें डीजीपी-आईजीपी राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले गुरुवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को सजाया जा चुका है।
BJP office in Jaipur decked up ahead of PM Modi’s visit to attend DGP-IGP national conference
Read @ANI Story | https://t.co/yjdTJIqKRN#BJP #Jaipur #PMModi pic.twitter.com/KzFvs3yV9C
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2024
इसके अलावा सुरक्षा के लिए भी खासी व्यवस्था हो चुकी है। जयपुर में डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा तैयारियों पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन राहुल प्रकाश ने बताया, ‘5-7 जनवरी तक होने वाली डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस के संबंध में यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई। मुख्य इलाकों में भारी पुलिस तैनाती की जा रही है…’
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On the security preparations for DGPs/IGPs conference in Jaipur, Rahul Prakash, Additional Commissioner of Police, Traffic and Administration says, " In connection with the DGPs/IGPs conference that is going to take place from 5-7th January, traffic… pic.twitter.com/NOYIvtjql8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 4, 2024
कांफ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख सहित कुछ अन्य लोग शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें-PM Modi In Rajasthan: डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी, हो रहीं तैयारियां
Rajasthan Weather: ठंड से ठिठुर रहा राजस्थान, कई इलाकों में 3 डिग्री से भी नीचे पहुंचा पारा