इंडिया न्यूज, जयपुर:
Petrol Diesel : राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद भारतीय तेल कंपनियों ने आज 10 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। आखिरी बार 22 मार्च 2022 से 6 अप्रैल 2022 के भीतर इसके दामों में बढ़ोतरी हुई थी। आज पेट्रोल डीजल की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं आज एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 123.46 रुपये है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सबसे महंगा है वहां एक लीटर डीज़ल की कीमत 107.61 रुपये है। वहीं, देश में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में पोर्ट ब्लेयर सबसे ऊपर है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये है।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपए में बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग 6 अप्रैल तक बढ़ोतरी हुई। देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।
आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहींBPCLके ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कच्चे तेल की कीमत बढ़ी, जानें क्या बढ़े Petrol Diesel के दाम