Categories: देश

अमरनाथ से लौटे यात्रियों ने सुनाया हादसे का आँखों देखा हाल, बोले-हर तरफ महिलाओं-बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी

इंडिया न्यूज, जम्मू-कश्मीर (Amarnath Cloudburst): अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास 8 जुलाई को बादल फटने से सैलाब में लोगो की जान चली गई। अमरनाथ में दर्शन के लिए लोग बहुत दूर- दूर से आते है। अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास 8 जुलाई को बादल फट गया, जिससे बहुत से लोगो की जान चली गई। इसमें राजस्थान के भी 7 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बाड़मेर से यात्रा पर गए यात्री राजेश खत्री, राकेश कुमार बोथरा और डॉक्टर जीसी लखारा समेत 6 लोग भी हादसे में मौके पर ही फंस गए थे।

बादल फटने से आए सैलाब में लोगों की गई जान

अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास 8 जुलाई को बादल फटने से आए सैलाब में 16 लोगों की जान चली गई थी। इसमें राजस्थान के भी 7 यात्रियों की मौत हुई थी। हादसे के वक्त बाड़मेर से यात्रा पर गए यात्री राजेश खत्री, राकेश कुमार बोथरा और डॉक्टर जीसी लखारा समेत 6 लोग भी हादसे में मौके पर ही फंस गए थे। हादसे के वक्त लोग जान बचाने के लिए पहाड़ों पर चढ़ने लगे थे। हर तरफ महिला और बच्चों की चीख सुनाई दे रही थी। उन्होंने बताया आंखों के सामने ही जिस भंडारे में खाना खाया था वो 40 लोगों के साथ बह गया।

राजस्थान से आये यात्री 8 जुलाई को दोपहर 3 बजे पहुंचे अमरनाथ

राजेश खत्री ने बताया- 5 जुलाई को बाड़मेर से निकले थे। जम्मू-कश्मीर के चंदनवाड़ी से पैदल यात्रा शुरू की थी। दो दिन में पंचतरणी पहुंचे। पंचतरणी से अमरनाथ 8 जुलाई को दोपहर 3 बजे पहुंचे। करीब 3:30 बजे दर्शन करके हम लोग वहां से निकले। फिर खाना खाकर करीब 5 बजे टेंट में पहुंचे। हम लोग बात कर रहे थे कि यहां रुके या धीरे-धीरे रवाना हो जाते हैं। जत्थे में कुछ लोग रुकने का कह रहे थे। कुछ चलने के लिए बोल रहे थे। फिर सबने तय किया रुक जाते हैं।

शाम करीब 5:45 बजे अचानक हुई तेज बारिश

शाम करीब 5:45 बजे अचानक बारिश तेज हो गई। दस मिनट बाद तेज तूफान आ गया। टेंट वाला चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहा था कि यहां से भागो तूफान आ रहा है। हमारे साथियों ने भागना शुरू किया, लेकिन सुरक्षित जगह नहीं मिली। हमारी आंखों के सामने जिस टेंट में रुके थे, वो बह गया। फिर पहाड़ की तरफ जाने लगे तब पहाड़ भी धंसने लगा। फिर घास वाले पहाड़ पर पहुंचे। जिस भंडारे में खाना खाया उसमें बैठे 40 लोग बह गए थे।

सुरक्षित जगह तलाश रहे थे लोग

डॉक्टर जीसी लखारा का कहना है कि वहां स्थिति ऐसी थी कि किसी को पता नहीं था कि कहां पर सुरक्षित रहेंगे। न लोगों को बर्फ का पता चल रहा था। न मलबे का। लोग पहाड़ों पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह भी बर्फ पिघलने से फिसलकर नदी में ही जाकर गिर रहे थे। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं चिल्ला रही थीं। हाहाकार मचा हुआ था। हमने अपनी जान बचाते हुए लोगों को सहारा देकर बाहर निकालने की कोशिश की।

जत्थे में थे 9 लोग

बाड़मेर से 3 जुलाई राजेश कुमार पुत्र अमृतलाल खत्री, राकेश कुमार बोथरा, जेसी लखारा, मनीष खत्री पुत्र चेतनदान, ओमसिंह, नरेंद्र चंडक, वकील दानसिंह, प्रवीण शर्मा व कैलाशसिंह रवाना हुए थे। इसमें से वकील दानसिंह खच्चर पर चढ़कर दर्शन करके हादसे से पहले वहां से निकल गया था। आठ लोग फंस गए थे। इसमें से 6 लोग मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे। 2 लोग दिल्ली रुके हुए है।

फोन से मिली थी बदल फटने की सुचना

राकेश कुमार ने कहा- हमे तो कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ? बादल फटने की सूचना भी बाड़मेर से फोन पर मिली थी। परिवार व दोस्तों के लगातार कॉल आ रहे थे। एक-एक करके हमारे 7 लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। हमने सभी को काॅल करने के लिए मना किया। एक ही फोन चालू है। ज्यादा कॉल करेंगे तो वह भी बंद हो जाएगा। इसके बाद रात करीब 2 बजे वापस पंचतरणी पहुंचे।

आधा घंटे बाद पहुंची थी राहत टीमें

हादसे के करीब आधा घंटे बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। करीब उस समय 20-30 हजार लोग थे। रेस्क्यू करके सबको वहां से निकाला।

कुछ लोगो को मिला नया जीवन

राकेश कुमार बोथरा ने कहा कि हमारी किस्मत अच्छी थी। नया जन्म मिला है। उस मंजर को देखकर हर कोई अपनी-अपनी जान बचाने में लगा हुआ था। राकेश कुमार का कहना है कि उस वक्त हम कोई यहीं सोच रहा था कि किसी तरीके से जान बचाई जाए। यही दिमाग में चल रहा था। पास में खड़ी महिलाएं-बच्चे चिल्ला रहे थे। उस समय सभी लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे थे। डरो मत कुछ नहीं होगा। भोलेनाथ सब अच्छा करेंगे।

ये भी पढ़ें : PM मोदी के फेस और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर BJP लड़ेगी आगामी चुनाव, विधानसभा चुनाव जितने का बनाया प्लान

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
Rahul Sharma

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

3 months ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

3 months ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

3 months ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

3 months ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

3 months ago