India News(इंडिया न्यूज),National Unity Day: आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज यानी 31 अक्तूबर को जयंती मनाई जाती है। वहीं आज सरदार पटेल के 148वें जयंती पर पीएम मोदी एक पहल की शुरुआत करने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस समय पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नेशनल यूनिटी डे समारोह में भाग लेंगे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, आज पीएम मोदी नर्मदा नदी के किनारे बनी सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश के पहले गृहमंत्री को श्रद्धांजलि भी देंगे। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मेरा युवा भारत संगठन को भी लॉन्च करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने सोमवार को मेहसाणा के खेरालु में एक जनसभा को सबोंधित किया जहां पीएम ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि, उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी। आज देश और युवा पीढ़ी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देख रही है। आने वाली पीढ़ियां भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को देखेंगी लेकिन झुकेंगी नहीं।
ये भी पढ़े- Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों के लिए आज का दिन शानदार, जानें क्या…