India News ( इंडिया न्यूज ) Maharashtra News: नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने छापा मारा है। दरअसल पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए ठाणे के घोड़बंदर कासारवडवली गांव के नजदीक रेव पार्टी कर रहे 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि यह कार्वाई क्राइम ब्रांच के सहायक शिवराज पाटिल, एसीपी यूनिट पांच और यूनिट दो ने की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करेत हुए 12 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद ठाणे कासारवडवली पुलिस स्टेशन लाया जाएगा। सुत्रों के मुताबिक इस पार्टी में गांजा, ड्रग्स, एलएसजी, चरस और शराब का सेवन किया जा रहा था। नशे में धुत सभी लोग डीजे के धुन पर थिरक रहे थे। पुलिस को जैसै ही इस गैर कानूनी पार्टी की जानकारी मिली, उन्होंने आधी रात में छापेमारी करते हुए सभी को हिरासत मे ले लिया
बता दें कि हिरासत में लिए गए सभी युवाओं की मेडिकल चेकअप की जा रही है। ये छापेमारी रात के करीब दो बजे हुई है, जिसमें मौके से गांजा, एलएसडी और चरस जैसे ड्रग्स बरामद किए गए हैं। ये रेव पार्टी ठाणे के घोड़बंदर रोड पर आयोजित की गई थी। छापेमारी के वक्त इस जगह से 5 महिलाएं और 90 पुरूष नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आएं। सभी युवा इस दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।
Also Read: Desert Cyclone 2024: भारत और यूएई की सेना राजस्थान में आमने सामने, 15 दिनों तक चलेगा यह युद्धाभ्यास