इंडिया न्यूज, जयपुर:
LPG Cylinder : एक बार फिर आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज बढ़ोतरी की गई है। आज यानि 7 मई शनिवार को 50 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जो दो महीने में दूसरी वृद्धि है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों के दाम में 50 रुपए की हुई है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के साथ राजस्थान में आज से घरेलू सिलेंडरों के दाम 1003.50 रुपए हो गए है।
हालांकि कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि 1 मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। तब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इससे पहले अप्रैल में भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए का इजाफा हुआ था।
ये भी पढ़ें : भरतपुर में पुलिस पर फायरिंग, एसएचओ और कॉन्स्टेबल घायल