इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UP : यूपी में टिकट बंटवारे के बाद इंडिया न्यूज़-जन की बात ओपिनियन पोल (INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL) में फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है । सर्वे में बीजेपी+ 223-239, SP+ 151-165, BSP 8-10, अन्य को 4 सीटें जबकि कांग्रेस (CONGRESS) को महज 1 सीट मिलती दिख रही हैं।
यानी ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) में कांग्रेस कहीं नहीं है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 41-43%, SP+ 38-40%, BSP 10-12%, कांग्रेस 3-4% जबकि अन्य को 4-5% वोट जाता दिख रहा है।
योगी मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। 51% लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ फिर से CM बनें। वहीं, अखिलेश यादव पर 38%, मायावती पर 8%, प्रियंका गांधी पर 2% लोगों ने भरोसा जताया। सर्वे में जनता से कई सवाल पूछे गए जैसे चुनाव में किस आधार पर वोट करेंगे?
इसके जवाब में 34% ने धर्म/जाति को आधार बनाकर वोट देने की बात कही। वहीं, 21% लोगों के लिए कानून व्यवस्था, 15% के लिए विकास, 10% के लिए बेरोजगारी मुद्दा है, वो इसी के आधार पर वोट डालेंगे। खास बात ये कि चुनाव में महंगाई मुद्दा ही नहीं है क्योंकि महज 3% लोगों ने महंगाई के आधार पर वोट डालना चाहा।
एक और सवाल के जवाब में 90% लोगों ने माना कि पीएम मोदी बीजेपी के लिए वोट जुटाने में मददगार साबित होंगे। सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि क्या SP के साथ गठबंधन की वजह से RLD अपने जाट वोट खो रही है? इस पर 55% ने हां कहा, जबकि 45% ने नहीं बोला।
साथ ही ये सवाल भी किया गया कि क्या पश्चिमी यूपी में अमित शाह का ‘जाटों से संवाद’ BJP को मदद करेगा? इसके जबाव में सर्वे में पाया गया कि एनडीए को जाट मुस्लिम क्षेत्रों में 60% सीट मिल रही हैं यानी अमित शाह की जाटों को मनाने की कोशिश रंग लाई। ये पूरा सर्वे 18 से 26 जनवरी 2022 के बीच किया गया है।
Read More : Uttar Pradesh opinion poll survey 2022 यूपी में फिर खिलेगा कमल- सर्वे
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…