India News(इंडिया न्यूज), I.N.D.I.A. VS NDA: हाल में ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, देश में वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। इसी बीच उन्होने विपक्ष से भी पीएम का चेहरा डिक्लेयर करने पर सवाल किया। 2024 के लोकसभा चुनाव को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ी बात कही है। उन्होने कहा कि उन्हे लगता है कि देश में मौजूदा समय में पीएम पद के लिए मोदी के अलावा कोई और नेता सही नहीं।
अजित पवार ने कहा, ‘देखिए, आपको अभी कोई अनुमान नहीं लगाना चाहिए। ये चीजें बिल्कुल आखिरी वक्त पर होती हैं और यहां तक कि मैं भी कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं कि चुनाव में क्या होगा। लेकिन एक बात आपको जाननी चाहिए कि नरेंद्र मोदी ही महागठबंधन के खिलाफ पीएम पद के उम्मीदवार हैं।’
उन्होने आगे कहा, ‘फिलहाल देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। देखिए, मैं बहुत स्पष्ट विचार और सीधी बात करने वाला व्यक्ति हूं। मुझे लगता है कि आज के समय में नरेंद्र मोदी के अलावा देश में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त हो।’
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। एनडीए और I.N.D.I.A. के बीच घमासान युद्ध की तैयारी है। दोनों ही पार्टियों के नेता अक दूसरे पर शब्दों से वार भी कर रहे हैं। ऐसे में उन्होने विपक्ष को पीएम पद का चेहरा रखने की बात कही।
ये भी पढ़ें-Rajasthan CM: अचानक SMS हॉस्पिटल पहुंचे भजनलाल, फिल्मी स्टाइल में किया 3 को सस्पेंड
Train Accident: पटरी से उतरी अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे, टला…