Wednesday, July 3, 2024
HomeNationalगहलोत सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में लिए अहम फैसले, विधानसभा को...

गहलोत सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में लिए अहम फैसले, विधानसभा को लेकर हुई चर्चा

- Advertisement -

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कई नीतिगत फैसले लिए गए हैं। वहीं कई विभागों के प्रमुख प्रस्तावों पर पर भी मुहर लगी है। मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्य फोकस महंगाई राहत कैंप को लेकर ही रहा।24 अप्रेल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंप शुरू होंगे जिसमें सरकार की 10 प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। इधर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम मंत्रियों को महंगाई राहत कैंप के आगाज से पहले अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही यह भी कहा है कि महंगाई राहत कैंप की तैयारियों का जायजा लिया जाए और किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, इसका भी ध्यान रखा जाए।

विधानसभा को लेकर हुई चर्चा

सूत्रों की माने तो कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में चुनावी तैयारियां भी करने के शुरू निर्देश दे दिए साथी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जिम्मा भी मंत्रियों को दिया गया है।

यह भी पढ़े: जयपुर में आज से केंद्रीय विद्यालय के एडमिशन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular