India News (इंडिया न्यूज), French President: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शुक्रवार को भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की। मैक्रॉन, आज 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं।
गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का जयपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जिस दौरान उन्होने पीएम मोदी के साथ जयपुर भ्रमण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रिय मित्र बताते हुए मैक्रों ने एक्स पर पोस्ट किया, “मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारतीय लोगों, आपके गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपके साथ रहकर खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। आइए जश्न मनाएं!”
My dear friend @NarendraModi,
Indian people,My warmest wishes on your Republic Day. Happy and proud to be with you.
Let’s celebrate! pic.twitter.com/e5kg1PEc0p
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024
इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस परेद का एक वीडियो साझा कर कहा, फ्रांस के लिए एक बड़ा सम्मान. धन्यवाद, भारत।
A great honor for France.
Thank you, India. pic.twitter.com/fXfp4hdCsb— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024
पीएम मोदी ने कहा था कि यह बेहद गर्व की बात है कि फ्रांस के राष्ट्रपति शुक्रवार को नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मैक्रॉन की उपस्थिति न केवल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करती है बल्कि “दोस्ती और सहयोग के हमारे साझा इतिहास” में एक महत्वपूर्ण अध्याय भी जोड़ती है।
ये भी पढ़ें- Padam Shree 2024: राजस्थान के इन लोगों को मिलने जा रहा पद्म श्री, जानिए उनका नाम
ये भी पढ़ें-Republic Day Parade 2024 Live: 75वां गणतंत्र दिवस आज, कर्तव्य पथ…